Breaking News

देश में थमता दिखाई दे रहा कोरोना की दूसरी लहर का कोहराम, 24 घण्टे में 1 लाख 32 हजार 364 नए कोरोना केस-इतने लोगो की गयी जान

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. दुनिया में सबसे ज्यादा मामले हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 32 हजार 364 नए कोरोना केस आए और 2713 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 7 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 77,420 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले बुधवार को 1 लाख 34 हजार 154 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे और 2887संक्रमितों की मौत हुई थी.


आज देश में लगातार 22वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 3 जून तक देशभर में 22 करोड़ 41 लाख 9 हजार 448 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 28 लाख 75 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 35 करोड़ 74 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20.75 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 85 लाख 74 हजार 350

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 65 लाख 97 हजार 655

कुल एक्टिव केस- 16 लाख 35 हजार 993

कुल मौत- 3 लाख 40 हजार 702

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 6 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की मौत-

आईएमए भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर में कुल 624 डॉक्टरों की जान जा चुकी है जिनमें से सबसे ज्यादा 109 मौत दिल्ली में हुई. आईएमए के मुताबिक महामारी के पहली चरण में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी. दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 34, तेलंगाना में 32, गुजरात में 31 व पश्चिम बंगाल में 30 चिकित्सकों की जान गई.