Breaking News

देश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 72 लोगों ने गंवाई जान, 2500 से ज्यादा नए मामले आए सामने

देशभर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 2553 नए मामले सामने आये हैं तथा 72 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1373 हो गई है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 42533 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1074 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11707 पर पहुंच गयी है।

COVID-19 India Update: 77 Deaths, 3,374 Cases Reported; 42% Cases ...

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 678 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12974 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 21 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 548 हो गयी है। वहीं राज्य में 2115 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 374 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5428 हो गयी है तथा 28 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 290 पर पहुंच गयी है।

India's Kerala defeated deadly coronavirus using information ...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 427 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4549 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1362 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 116 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2886 हो गया। राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 71 हो गई है। तमिलनाडु में 266 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3023 हो गई तथा अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2846 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 156 हो गयी है।

Coronavirus Highlights: Delhi COVID-19 cases reach 2,248; Imran ...

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 158 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2645 हो गई है तथा कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 पर स्थिर है। वहीं राज्य में अभी तक 754 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस का 19 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 1082 हो गयी तथा अब तक कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में इस अविधि में एक नया मामला सामने आया तथा यहां संक्रमितों की संख्या 500 हो गई हैं और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus Covid-19 News India Live Updates in Hindi: Corona ...

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1583 और कर्नाटक में 614 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या क्रमश: 33 और 25 बनी हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 701 है और अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पंजाब में 21, पश्चिम बंगाल में 35, हरियाणा में पांच और बिहार में चार, झारखंड में तीन तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।