Breaking News

देश में कोरोना मरीजों की तादाद 90 हजार के पार..अब तक 2872 मौतें

देश में संक्रमित मरीजों की संख्या घटने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 120 लोगों की मौत हुई है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 90 हजार 927 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है. 34 हजार 109 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135, गुजरात में 625, मध्य प्रदेश में 243, पश्चिम बंगाल में 232, राजस्थान में 126, दिल्ली में 129, उत्तर प्रदेश में 104, आंध्र प्रदेश में 49, तमिलनाडु में 74, तेलंगाना में 34,  कर्नाटक में 36, पंजाब में 32,  जम्मू-कश्मीर में 12, हरियाणा में 13, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, असम में 2, और मेघालय  में एक मौत हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान करते समय यह साफ कर दिया था कि लॉकडाउन 4.0 भी लागू होगा. उन्होंने कहा था कि यह नियमों वाला होगा. 17 मई से पहले इस संबंध में विस्तार से बता दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइंस आज जारी की जा सकती हैं.