Breaking News

देवबंद चीनी मिल प्रतिदिन घटतौली कर क्षेत्र के गन्ना किसानों को प्रतिदिन 10 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा रही है : भगत सिंह वर्मा

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
 देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)।
रविदास मार्ग स्थित भारतीय किसान यूनियन कार्यालय पर गन्ना किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि  चीनी मिल मालिक व प्रबंध तंत्र सहारनपुर जिले की 6 चीनी मिलों में प्रतिदिन 40 लाख रुपए से अधिक कांटों में घटतौली करके जनपद के गन्ना किसानों को खुलेआम लूट रहे हैं।
जिसके लिए भाजपा की योगी सरकार, गन्ना विभाग, चीनी मिल मालिक व प्रबंध तंत्र सीधे-सीधे दोषी हैं। सहारनपुर जिले की सबसे बड़ी चीनी मिल देवबंद प्रतिदिन घटतौली करके क्षेत्र के गन्ना किसानों को प्रतिदिन 10 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा रही है। भगत सिंह वर्मा ने सरकार, गन्ना विभाग, चीनी मिल मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही चीनी मिलों के कांटों में घटतौली को न रोका गया तो भारतीय किसान यूनियन वर्मा, चीनी मिल मालिकों, प्रबंधकों, गन्ना विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध थानों में रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भिजवाने का कार्य करेगी।
भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंतल घोषित नहीं कर रही है दूसरे चीनी मिल मालिकों से मिलकर प्रतिदिन प्रदेश में करोड़ों रुपए की घटतौली करा रही है। भगत सिंह वर्मा ने कहा कि यदि चीनी मिलों में तत्काल घटतौली को न रोका गया, चीनी मिलों से पिछले वर्ष का व इस वर्ष का गन्ना भुगतान व ब्याज तत्काल ने दिलाया गया और गन्ने का लाभकारी रेट ₹600 कुंतल तत्काल घोषित नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन वर्मा सड़कों पर आकर बड़ा आंदोलन करेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव चौधरी ऋषिपाल गुर्जर प्रधान ने की और संचालन प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मास्टर रईस अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद वाजिद, मंडल उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह बंटी, रविंद्र चौधरी प्रधान, सुधीर चौधरी, मोहम्मद वसीम जहीरपुर, हाजी सुलेमान, मोहम्मद यासीन त्यागी, मोहम्मद तसलीम त्यागी, चौधरी हरपाल सिंह, जोगिंद्र सिंह, डॉक्टर यशपाल त्यागी, सुभाष त्यागी, नीरज सैनी प्रधान, नैन सिंह सैनी, महबूब हसन, बुद्धू हसन आदि ने भाग लिया।