Breaking News

दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, कोरोना संक्रमण की वजह से इतने लोग हो पाएंगे शामिल

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संकट के बीच भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में सीएम शिवराज ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. नियमों का पालन हो सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है.

आदेश के मुताबिक पंडाल में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी ध्यान देना होगा. इसके अलावा सरकार ने दुर्गा पूजा आयोजित कराने वाले कमेटियों को पंडालों में सैनिटाइजर और हैंड वाश की भी व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. 

हालांकि दुर्गा पंडाल और मूर्ति की साइज को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. खबरों के मुताबिक इस बारे में सरकार अलग से गाइडलाइन जारी करेगी.