Breaking News

टूलकिट मामले की जांच बंद करेगी स्पेशल सेल, जानिए बड़ी वजह

भाजपा नेता संबित पात्रा द्वारा ट्वीट किए गए टूलकिट मामले की जांच स्पेशल सेल बंद करने जा रही है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी. लगभग दो महीने की जांच के बावजूद इस मामले में स्पेशल सेल को कोई खास जानकारी नहीं मिली. वहीं दूसरी तरफ शिकायत करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता इस शिकायत को लेकर आगे कोई एक्शन नहीं चाहते. इस वजह से फिलहाल इसकी जांच बंद कर दी गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुछ माह पहले एक टूलकिट ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने यह टूलकिट बनाया है. उनके बाद भाजपा के कुछ अन्य नेताओं ने भी इसे ट्वीट किया था. ट्वीटर द्वारा इन ट्वीट पर मेनिपुलेटेड का टैग लगा दिया गया था. उधर कांग्रेस पार्टी ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए भाजपा नेता के खिलाफ दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी. इस मामले की जांच लोकल पुलिस से लेकर स्पेशल सेल को सौंप दी गई थी.