Breaking News

टीवीएस की दिल जीतने वाली यह बाइक बाजार में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

देश की बड़ी-बड़ी ऑटो कंपनियां इन दिनों नई-नई बाइक्स की लॉन्चिंग करती रहती हैं, जिन्हें बाजार में ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार टीवीएस ने एक बार नई धांसू बाइक की लॉन्चिंग कर दी है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी 2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस को नए डुअल टोन कलर में लॉन्च कर दिया है। अब ग्राहक इस बाइक को पर्ल ब्लू-सिल्वर कलर में भी खरीद सकते हैं। यह नया कलर ड्रम और डिस्क दोनों ही वेरिएंट में मिलेगा।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस के पर्ल ब्लू-सिल्वर कलर ऑप्शन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये है। बता दें कि इसी महीने कंपनी ने 2021 टीवीएस स्टार सिटी प्लस को लॉन्च किया, जिसमें ET-Fi तकनीक दी गई है। इस तकनीक की मदद से यह मोटरसाइकिल पहले की तुलना में 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है। इसमें नई LED हेडलाइट के साथ यूएसबी मोबाइल चार्जर दिया गया है।

टीवीएस स्टार सिटी में बीएस6 कम्प्यांट वाला 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,350 आरपीएम पर 8.08 Bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 17 इंच का व्हील दिया गया है, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है।

इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है।