Breaking News

जश्न में डूबा तालिबान, हवाई फायरिंग में बच्चों समेत कई लोगों की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात किस कदर खराब हुए हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. लोग अपनी जान बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में लगे हैं. हालात ऐसे हैं कि कब जान चली जाए कुछ पता नहीं. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. पंजशीर प्रांत पर कब्जा के दावे के बाद तालिबानी आतंकी हवाई फायरिंग कर जश्न मना रहे थे. असवाका न्यूज एजेंसी के मुताबिक तालिबान की इस फायरिंग के दौरान बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं. तालिबान का दावा है कि उसने पंजशीर प्रांत पर को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि रेजिस्टेंस फोर्सेज (विद्रोही गुटों) ने इस दावे को खारिज किया है. साथ ही यह भी दावा किया है कि उन्होंने तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाया है.

तालिबान की इस फायरिंग के बाद यहां के अस्पताल में लोग घायलों का इलाज कराने पहुंचे. इस दौरान अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर भरे नजर आए. लोगों का अस्पताल में जैसे तैसे इलाज किया गया. एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई जहां ऑपरेशन रूम में जगह ना होने के चलते शख्स का इमरजेंसी रूम में ही ऑपरेशन किया गया. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद और अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. शुरुआती कुछ दिनों तक तालिबान और मसूद के बीच बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका. इसके बाद, तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने के लिए अपने लड़ाकों को भेज दिया था.