Breaking News

जम्मू कश्मीर में बर्फ़बारी और भूस्खलन से जनजीवन अस्तव्यस्त, नेशनल हाईवे बंद

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात जम्मू कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी की वजह से लोगों की समस्याएं और बढ़ गई है प्रदेश में हुई इस ताजा बारिश और बर्फबारी के कारण नदियां उफान पर हैं दरअसल, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी हुई पहाड़ों पर भी इस ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जम्मू में जहां ठंड और ठिठुरन बढ़ गई वहीं, प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं

जम्मू की मुख्य तवी नदी में इस बारिश के कारण जल स्तर बढ़ गया है और प्रशासन निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए बोला है वही, इस ताजा बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ गई है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं, जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की बात की जाए तो रामबन और बनिहाल के पास ताजा बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है जिससे इस नेशनल हाईवे पर यातायात को बहाल नहीं किया जा सका

इस हाइवे पर आवागमन बंद होने की वजह से जम्मू से श्रीनगर जा रहे ट्रक हाईवे पर फंसे हैंहाईवे पर ट्रक चालकों का आरोप है कि वह बीते 5 दिनों से हाईवे पर फंसे हैं और मौसम के साथ ही प्रशासन की अनदेखी की मार झेल रहे हैं ड्राइवरों का दावा है से जहां उन्हें एक तरफ बेकार मौसम के चलते समस्या हो रही हैं वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन उनकी सुध लेने नहीं आ रहा