Breaking News

चन्द्र ग्रहण: वर्ष में एक ही दिन खुलता है 400 वर्ष पुराना है मंदिर

आगामी 8 नवंबर को कार्तिक मास की पूर्णिमा पर चन्द्रग्रहण (chandr grahan) लगने जा रहा है। ऐसा होने से जीवाजीगंज (jiwajiganj) स्थित कार्तिकेय मंदिर (Kartikeya Temple) ग्रहण से एक दिन पहले 7 नवंबर को भक्तों के लिए खोला जाएगा। कार्तिक भगवान का (Temple of Lord Kartikeya) यह मंदिर 400 वर्ष से अधिक पुराना है और वर्ष में एक ही दिन भक्तों के लिए खोला जाता है। इस दिन यहां लोगों की अच्छी-खासी भीड़ भी होती है।

भगवान कार्तिकेय का मंदिर (Temple of Lord Kartikeya) हर वर्ष कार्तिेक मास की पूर्णिमा को खोला जाता है, लेकिन इस बार इस दिन चन्द्रग्रहण होने से यह मंदिर 7 नवंबर को सुबह 4 बजे से भक्तों के लिए खोला जाएगा। इसी रात्रि 12 बजे से भगवान का अभिषेक और श्रंगार किया जाएगा। सुबह 4 बजे से भक्त भगवान के दर्शन करना शुरू कर देेंगे जो इसी दिन रात्रि 12 बजे तक करेंगे।