Breaking News

घर पर बनाएं गुजरात की दाबेली, जानें इसकी रेसिपी

दाबेली खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है। इसका स्वाद खट्टा मिठा होता है। दाबेंली इसे इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें मसाला दबा-दबा के भरा जाता है। ये गुजरात की डिश है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।दाबेली खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है।

दाबेली बनाने की सामग्री

8 पाव

6 चम्मच बटर

1/4 कप सेल

3 चम्मच अनार के दाने

1 लौंग 1 चम्मच जीरा पाउडर

2 उबले आलू

1 चम्मच पानी नमक स्वादानुसार

1 मुट्ठी हरा धनिया

1/4 कप मुंगफली के दाने

2 प्याज

6 चम्मच इमली की चटनी

1 चम्मच धनिया साबुत

2 लाल मिर्च

1/2 दालचीनी

1/2 चुटकी हींग

6 चम्मच हरी चटनी

1 चम्मच जीरा पाउडर दाबेली बनाने की विधि स्टेप

1 दाबेली मसाला एक पैन में लौंग, दालचीनी, धनियां साबुत और लाल मिर्च को मध्यम आंच पर भूने। फिर इसे ठंडा करें और मिक्सी में डाल कर पीस लें। स्टेप 2 आलू का मसाला तैयार करें फिलिंग के लिए कए दूसरे पैन में तेल गर्म करें। अब इसमें जीरा डालें। इन्हें चटकने दें और मिश्रण में हींग, पीसा मसाला, मसले हुए आलू, पानी और नमक डालकर अच्छे से मिलाए। अब पैन को आंच से उतार लें और उसमें इमली की चटनी डालें और अच्छे से मिलाएं।