Breaking News

कोरोना से यूरोप में 1 लाख 40 हजार से ज्यादा की मौत, पूरी दुनिया में 32 लाख से ज्यादा मरीज

यूरोप में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरनेवालों की संख्या 1 लाख 40 हजार के पार हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने शुक्रवार (1 मई) को यह जानकारी दी। वहीं, कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में मरने वालों की संख्या दो लाख पैंतीस हजार से ज्यादा हो गई है, इनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि शुक्रवार (1 मई) रात करीब 23:45 बजे (भारतीय समयानुसार) तक कुल 2,35,290 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 32,76,373 हो गई है, जिनमें से 10,39,588 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।