Breaking News

कोरोना का असर: कल 22 अप्रैल से सुप्रीम कोर्ट बंद, सिर्फ अर्जेंट मामलों की होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट 22 अप्रैल से सिर्फ अर्जेंट मामलों की ही सुनवाई करेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार से लेकर अगले आदेश तक कोर्ट बंद ही रहेगा. मंगलवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया. इसके मुताबिक, बुधवार से सुनवाई के लिए सिर्फ अर्जेंट मामलों को ही लिस्ट किया जाएगा. साथ ही 22 अप्रैल से सिर्फ अर्जेंट मामलों की ही सुनवाई की जाएगी. पहले से लिस्टेड मामलों की सुनवाई को टाल दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. गुरुवार से ही रेगुलर कोर्ट्स और रजिस्ट्रार कोर्ट्स नहीं बैठेगी. सिर्फ और सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई ही की जाएगी.

इन मामलों को माना जाएगा अर्जेंट

सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्कुलर जारी कर बताया है कि किन मामलों को अर्जेंट माना जाएगा और उस पर तत्काल सुनवाई की जाएगी. ऐसे मामले जिसमें किसी दोषी को मौत की सजा मिली हो, उसे अर्जेंट माना जाएगा. किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले मामले, अग्रिम जमानत या जमानत से जुड़े मामले, एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में एडमिशन से जुड़े मामले, चुनाव से जुड़े मामले, सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़े मामले, केस को एक कोर्ट से दूसरी कोर्ट में ट्रांसफर करने के मामले, नीलामी से जुड़े मामलों को अर्जेंट माना जाएगा और इन पर तत्काल सुनवाई की जाएगी. इन सबके अलावा अगर रजिस्ट्रार अपने विवेक से किसी मामले को अर्जेंट सुनवाई के लिए लिस्टेड करते हैं, तो उस पर भी सुनवाई होगी.