Breaking News

किसानों का 590 करोड़ रूपये का कर्ज पंजाब सरकार ने किया मांफ

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्रमिकों और भूमिहीन किसानों के लिए आज बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री कैप्टन ने इनके 590 करोड़ रुपए के ऋण माफ करने की घोषणा की है। इस संबंधी चेक 20 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दाैरान वितरित किए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही कैप्टन सरकार ने अपने वादों की फेहरिस्त में एक और वादा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इससे पहले कैप्टन सरकार स्मार्टफोन बांटने जैसे वादों को पूरा कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि घर घर रोजग़ार और कारोबार मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य बेरोजग़ार नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान करने के सपने को साकार करने की दिशा में भी प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। कल ही मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को एक लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चल रही भर्ती मुहिम की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए।