Breaking News

काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर ब्लास्ट हुआ है. खामा प्रेस ने तालिबान के आंतरिक मंत्रालय (Taliban Interior Ministry) के प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को काबुल सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर (Spokesperson Abdul Nafi Takkur) ने बताया कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे (military airport) के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट में लोग घायल हुए हैं. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

बताया जा रहा है कि इससे पहले बुधवार को उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुगान शहर (capital telugu city) में विस्फोट हुआ था. तब घटना में चार लोग घायल हो गए थे. अब तीन दिन बाद फिर धमाका होने से 10 लोग मारे गए हैं. खामा प्रेस ने बताया कि तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी (Taliban security commander Abdul Mubeen Safi) ने विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि बम स्थानीय प्रशासनिक कर्मचारियों के डेस्क के नीचे रखा गया था. पिछले कुछ महीनों में युद्धग्रस्त काउंटी में विस्फोटों सहित बढ़ती सुरक्षा घटनाएं देखी गई हैं.