Breaking News

एसडीएम दिव्यांशु पटेल ने आते ही दिखाए तेवर, अतिक्रमणकारी ठेकेदार हुए मौके से फरार!

2017 बैच के आईएएस दिव्यांशु पटेल ने बतौर एसडीएम का चार्ज संभालते ही फर्जी तौर पर चल रही लकड़ी की ठेकियों द्वारा सड़क पर किये गए अतिक्रमण की मात्र दिन के भीतर ही कमर तोड़ दी, क्षेत्र में लकड़ी की ठेकियों का कारोबार दशकों से फलता फूलता रहा, इस काम मे माहिर किश्मत, अहमद और फिरोज मौके से फरार हो गए..भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर आए दिन लकड़ियों के अतिक्रमण की वजह से हादसे होते रहते हैं.

बीते वर्ष सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र तिवारी के ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आया था जिसके बाद रोड से अतिक्रमण तो हटाया गया लेकिन इन ठेकेदारों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कि गयी जिसकी वजह से इनके हौसले बढ़े हुए थे, वहीं एसडीएम दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मौके पर कोई नहीं मिला,पैमाइस करा ली गयी है,पीडब्ल्यू डी के क्षेत्र में आने वाली लकड़ियां जब्त कर ली जाएंगी, पीडब्ल्यूडी की जगह में जितना अतिक्रमण किया गया था उसकी वीडियो ग्राफी करा ली गयी है, बिना लाइसेंस संचालित ठेकियों के मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी!