Breaking News

एक साल में 10 लाख लोगों की नियुक्ति करेगी केंद्र सरकार, लोकसभा में बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार विश्वविद्यालयों (universities) तथा अन्य विभागों में खाली पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर 10 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने लोकसभा (Lok Sabha) में एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल केंद्रीय विश्वविद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों और सहायक प्रोफेसरों के लगभग 2000 रिक्त पद भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि इन केंद्रीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों में ऐसे लगभग 30 प्रतिशत पद खाली हैं और भर्ती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना एक साल के भीतर 10 लाख नियुक्ति देने की है और इसमें शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां होने वाली हैं।