Breaking News

उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी टीएमसी

उपराष्ट्रपति चुनाव (vice president election0 को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ा फैसला किया है। टीएमसी सांसद और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी (TMC MP and his nephew Abhishek Banerjee) ने बताया की टीएमसी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से दूर (out of voting) रहेगी। बता दें कि शरद पवार (Sharad Pawar) ने टीएमसी से कहा था कि वह विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) का समर्थन करें। इसपर टीएमसी की तरफ से कहा गया था कि संसदीय दल (parliamentary party) की बैठक के बाद 21 जुलाई को ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) से पहले ममता बनर्जी काफी सक्रिय नजर आई थीं। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर विपक्षी दलों की बैठक की थी। हालांकि उस बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार पर फाइनल फैसला नहीं लिया जा सका था। बाद में टीएमसी नेता रहे यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया। यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी तय होने के बाद उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति चुनाव में इतना ऐक्टिव रहने वाली पार्टी का उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से किनारा कर लेना हैरान करने वाला फैसला है।