Breaking News

ईडी का फर्जी दफ्तर खोलकर कई कारोबारियों से करोड़ों ऐंठे

दिल्ली क्राइम ब्रांच (delhi crime branch) ने ईडी (ed) के फर्जी गिरोह (fake gang) का पर्दाफाश करते हुए उसके 9 सदस्यों को गिरफ्तार (arrested) किया है। इस गिरोह ने दफ्तर खोलकर कारोबारियों (businessmen) को समन (summons) भेजकर बुलाया और गिरफ्तारी की धमकी देकर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। क्राइम ब्रांच को कुछ कारोबारियों ने समन मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी।

इसी शिकायत के आधार पर जब क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की तो फर्जी ईडी दफ्तर के अधिकारियों के पास भारत सरकार लिखी कई गाडिय़ां मिलीं और दफ्तर से नकली सीलें भी जब्त की गईं, जिनसे समन जारी किए जाते थे। मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारियों से डरे कारोबारियों से रकम ऐंठने के लिए गिरोह ने फर्जी दफ्तर खोला था।