Breaking News

इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

इस साल के चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल मंगलवार से आरम्भ हो रहे हैं। नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि पर्व भारत में खूब उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और आराधना की जाती है। यह त्यौहार चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा से शुरू होकर, नवमी तिथि को समाप्त होता है। कई लोग चैत्र नवरात्रि की समाप्ति चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को करते हैं।

पारण के दौरान, 9 दिनों तक चलने वाली चैत्र नवरात्रि पूजा की समाप्ति कर, दशमी तिथि को देवी दुर्गा की षोडशोपचार पूजा करके, उनका विधि-विधान से विसर्जन कर व्रत का पारण किया जाता है। वर्ष 2021 में अष्टमी तिथि 20 अप्रैल, मंगलवार के दिन और नवमी तिथि 21 अप्रैल, बुधवार है। नवरात्रि पारण की दशमी तिथि 22 अप्रैल, गुरुवार को पड़ेगी।

रामनवमी मुहूर्त
दिनांक : 21 अप्रैल 2021, बुधवार
रामनवमी मुहूर्त : 11:02:08 से 13:38:08 तक
अवधि : 2 घंटे 36 मिनट
रामनवमी मध्याह्न समय : 12:20:09

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त:
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 05:58 से 10:14 ए एम तक
अवधि – 04 घण्टे 16 मिनट
घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त – 11:56 ए एम से 12:47 पी एम
अवधि – 00 घण्टे 51 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है.
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 12, 2021 को 08:00 ए एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 13, 2021 को 10:16 ए एम बजे

चैत्र नवरात्रि की तिथियां
पहला दिन- 13 अप्रैल 2021- शैलपुत्री
दूसरा दिन- 14 अप्रैल 2021- ब्रह्मचारिणी
तीसरा दिन- 15 अप्रैल 2021- चंद्रघंटा
चौथा दिन- 16 अप्रैल 2021- कूष्मांडा
पांचवां दिन- 17 अप्रैल 2021- स्कंदमाता
छठा दिन- 18 अप्रैल 2021- कात्यायनी
सातवां दिन- 19 अप्रैल 2021- कालरात्रि
आठवां दिन- 20 अप्रैल 2021- महागौरी
नौवां दिन- 21 अप्रैल 2021- सिद्धिदात्री

अष्टमी और नवमी का महत्व
अष्टमी और नवमी तिथि, घटस्थापना तिथि की तरह ही नवरात्रि के दो विशेष दिन होते हैं। मां के भक्त इन दोनों ही दिन, बड़े हर्षोल्लास के साथ देवी दुर्गा की पूजा व आराधना करते हैं। इस दिन भक्त माँ से आशीर्वाद पाने के लिए, कन्याओं का पूजन किया जाता है।