Breaking News

इन 10 देशों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल, क्‍या भारत है इस सूची में शामिल?

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से दुनियाभर में ईंधन के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम अब आसमान छूने लगे हैं. भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol- Diesel Rate) बहुत बढ़ गए हैं. ग्‍लोबल मार्केट में एक दिन पहले ही 110 डॉलर से नीचे उतरे ब्रेंट क्रूड के भाव आज दोबारा 110.7 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया. अगर हम भारत की बात करें तो शुक्रवार को पेट्रोल राजधानी दिल्‍ली में 96.72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.27 रुपये लीटर बिक रहा है.

अगर आपको लगता है कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां पेट्रोल के भाव सबसे ज्‍यादा हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. भारत का नाम उन 10 देशों की सूची में भी नहीं है, जहां सबसे ज्‍यादा महंगा पेट्रोल बिक रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया के कुछ देशों में अब भी भारत से दोगुने रेटों पर पेट्रोल मिल रहा है. आज विश्‍व में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां के लोग 234 रुपये लीटर भी पेट्रोल खरीद रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे देश भी है जहां अब भी कौड़ियों के भाव पेट्रोल मिल रहा है. आपको जानकार हैरानी होगी कि वेनेजुएला में पेट्रोल का रेट अब भी 1.73 रुपये है.

ब्रिटेन की वेबसाइट Metro.co.uk ने दुनिया के उन टॉप टेन देशों की सूची बनाई है, जहां के नागरिकों को दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है. साथ ही दुनिया के उन देशों के बारे में भी बताया गया है, जहां के लोगों को विश्‍व में सबसे कम रेट में पेट्रोल उपलब्‍ध हो रहा है. इस समय हांगकांग के लोग सबसे महंगा पेट्रोल खरीद रहे हैं.

इन देशों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल

  1. हांगकांग : 234.33 रुपये लीटर.
  2. फिनलैंड : 208.40 रुपये लीटर.
  3. आईसलैंड : 206.48 रुपये लीटर.
  4. नॉर्वे : 201.68 रुपये लीटर.
  5. ग्रीस : 199.76 रुपये लीटर.
  6. डेनमार्क : 197.84 रुपये लीटर.
  7. नीदरलैंड्स : 194.96 रुपये लीटर.
  8. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक : 188.23 रुपये लीटर.
  9. मोनाको : 186.31 रुपये लीटर.
  10. सिंगापुर : 183.43 रुपये लीटर.