Breaking News

इतना सस्ता हुआ सोना! खरीदने वालों की तो लगी लॉटरी, फटाफट जानें 2 अक्टूबर के भाव

फिर से सर्राफा बाजारों में सोने चांदी का खेल शुरू हो चला है। इस खेल में कभी सोना बाजी मार लेता है, तो कभी चांदी बाजी मार जाती है, लेकिन हर दिन के भाव अलग -अलग होते हैं। ऐसा क्यों.. यह कहना तो फिलहाल मुश्किल है, लेकिन अगर इन सब वक्तव्यों को ताक पर रखते हुए आज के यानी की 2  अक्टूबर 2020 के सर्राफा बाजारों में चल रहे सोने चांदी के भाव की बात करें तो सोना फिर से फिसल गया और चांदी बाजी मार ले गई। सोने में गिरावट का यह सिलसिला पिछले पांच दिनों से जारी है। हालांकि  पिछले काफी दिनों से सोने में तेजी जारी थी, मगर एकाएक बदले निवेशकों के मूड ने सर्राफा बाजारों की पूरी स्थिति को ही बिगाड़ कर रख दिया है।

तो चलिए अब ज्यादा समय जाया न करते हुए सीधा आज के सर्राफा बाजारों में चल रहे सोने चांदी के दाम की बात कर लेते हैं तो आज सोना 37 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 51,389 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ है। इस संदर्भ में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि रूपए में तेजी के चलते सर्राफा बाजारों में सोने की तेजी में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी दिन सोने का बंद भाव 51,352 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। हालांकि, चांदी का भाव 915 रुपये की गिरावट के साथ 61,423 रुपये प्रति किग्रा रह गया जो बुधवार को 62,338 रुपये प्रति किलोग्राम था।

उधर, कमजोर हाजिर भाव के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स पर दिसंबर महीने वाले सोने की कीमत 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,229 लॉट के लिये कारोबार हुआ. हालांकि, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत बढ़कर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।  सर्राफा बाजारों की हालिया स्थिति को लेकर वरिष्ठ विशलेषक तपन पटेल कहते हैं कि रूपए की कीमत में आई तेजी के चलते सर्राफा बाजारों में सोने के दाम लगातार गिर रहे हैं। उधर, 24 कैरेट सोने के भाव 34 रूपए दर्ज किया गया है।

स्थानीय बाजारों का सुरत-ए-हाल 
उधर, अगर स्थानीय सर्राफा बाजारों के सुरत-ए-ाहाल की  बात करें तो सोना भाव में 25 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी भाव में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी रही। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51,075, नीचे में 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 58,600 व नीचे में 58,400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। सोना 51,025 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 700 रुपये प्रति नग।