Breaking News

अरुणाचल को राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 9 पदक, तबा, टिंकू और लापुंग ने स्वर्ण पदक जीते

अरुणाचल प्रदेश के शीर्ष भारोत्तोलक कोजुम ताबा ने शनिवार को तमिलनाडु के नागरकोइल में समाप्त हुई राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

102 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, ताबा ने स्नैच में 150 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 185 किग्रा, कुल 335 किग्रा भार उठाया।
अरुणाचल ने चैंपियनशिप में कुल तीन स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और इतने ही कांस्य पदक जीते हैं।
इससे पहले, गोलोम टिंकू ने युवा और जूनियर वर्ग में क्रमशः एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता था, जबकि चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में शंकर लापुंग ने एक स्वर्ण पदक (समग्र रूप से) और एक रजत पदक (अखिल भारतीय अंतर्राज्यीय) जीता था।
जूनियर वर्ग में चारू पेसी ने रजत पदक और बेंगिया तानी ने कांस्य पदक जीता।
मार्कियो टैरियो ने सीनियर वर्ग में एक रजत पदक और एक कांस्य पदक भी जीता