Breaking News

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 15 छात्रों का PRO और PSE पदों पर हुआ चयन

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा गुरूवार को उत्कर्ष बैंक के द्वारा से व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें एमबीए, बीबीए और बीसीए के 15 छात्रों को नियुक्ति प्राप्त हुई।

जिसमें आरती, सोनी, कृष्णा प्रताप, अनीस कुमार वर्मा, विवेक सिंह, विशाल पाण्डेय, विकास तिवारी, राजीव कुमार, शिवम पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अभिषेक सिंह, मृदुल श्रीवास्तव, शुभान्सू कुमार गोस्वामी, शिफा जेहरा, सच्चिदानन्द कुमार पाण्डेय, अवनीश कुमार मिश्र का चयन पीआरओ व पीएसई के पदों पर हुआ। इसमें एमबीए, बीबीए और एवं बीसीए के 34 छात्रों ने हिस्सा लिया।

विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की निदेशक डॉ गीतिका श्रीवास्तव ने बताया उत्कर्ष बैंक के जोनल एचआर मैनेजर रत्नेश मिश्रा, चीफ मैनेजर तापी भूषण सिंह, प्रियंक टण्डन और राजीव कुमार सिंह द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत् है। प्लेसमेंट ड्राइव में व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो अशोक शुक्ला ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। कहा कि छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विभाग आगे भी सहयोग करता रहेगा।