Breaking News

अभी-अभी : दरभंगा की जनता ने महागठबंधन और मुस्लिम नेताओं को नकार दिया, दस में 9 पर एनडीए का कब्जा

दरभंगा में एनडीए की सुनामी 10 में 9 सीट पर जीत, एक सीट पर राजद जीता
1:-दरभंगा शहरी :-संजय सरावगी भाजपा 2:-केवटी -मुरारी मोहन झा भाजपा 3:-जाले :-जीवेश कुमार भाजपा 4:-बेनीपुर :-विनय कुमार चौधरी जद यू 5:-हायाघाट -रामचन्द्र प्रसाद भाजपा 6:-बहादुरपुर मदन सहनी जद यू 7 दरभंगा ग्रामीण :-ललित यादव राजद 8 गौडाबौराम: स्वर्णा सिंह वीआईपी 9 शशिभूषण हजारी कुशेश्वरस्थान जदयू 10 मिश्री लाल यादव अलीनगर वीआईपी

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result) के नतीजे धीरे-धीरे आने लगे हैं. बिहार में पहली सीट बीजेपी (BJP) के खाते गई है. बीजेपी को यह सीट केवटी से मिली है, जहां RJD के कद्दावर नेता और लालू यादव की सरकार में मंत्री रहे अब्दुल बारी सिद्दीकी की हार हुई है.

दरअसल, अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार की केवटी सीट से चुनाव मैदान में थे, जिनको बीजेपी के प्रत्याशी ने हरा दिया है. इससे पहले अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार के ही दरभंगा जिले के अलीनगर से चुनाव लड़ते थे. इस बार के चुनाव में उन्होंने अपनी सीट बदली थी और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से काफी चर्चा में थे.

अब्दुल बारी सिद्दीकी को बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने 8 हजार वोटों से शिकस्त दी है. बिहार की अन्य सीटों के नतीजों की बात करें तो नीतीश सरकार के दो मंत्री लगातार पीछे चल रहे हैं. बक्सर की राजपुर विधानसभा सीट से जहां बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता संतोष कुमार निराला लगातार पीछे चल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोहतास जिले के दिनारा से भी नीतीश सरकार के मंत्री और जेडीयू के नेता जय कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं.

दिनारा सीट से जय कुमार सिंह, जदयू को 7933, राजद के विजय मंडल को 18214 जबकि लोजपा के राजेंद्र सिंह को 18384 वोट मिले हैं. बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम आगे हैं, वहां 9वें राउंड तक की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला दूसरे नंबर पर हैं.