Breaking News

गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल मंत्री ने की ‘सुपर 100’ योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में खेलों के स्तर को ऊपर उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ताकि वैश्विक स्तर पर राज्य का गौरव बहाल किया जा सके। फिरोजपुर जिले का देश के खेलों में बहुत बड़ा योगदान है। यह गर्व की बात है कि फिरोजपुर ने हॉकी में हरमीक सिंह, अजीत सिंह, गगन अजीत सिंह, शूटिंग में गुरबीर संधू, मानवजीत संधू, रंजन सोढ़ी और रोइंग में मंजीत सिंह जैसे महान खिलाड़ी दिए हैं। ये शब्द खेल एवं युवा सेवा मंत्री श्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिरोजपुर में विशेष योजना ‘सुपर हंड्रेड (100)’ के शुभारंभ पर व्यक्त किये।

इस योजना की शुरुआत के मौके पर मीत हेयर ने कहा कि इसके तहत जिले से सुपर हंड्रेड (100) खिलाडिय़ों का चयन किया गया है जो राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के दम पर राज्य स्तर पर नाम कमाने वाले खिलाडिय़ों के सर्वांगीण एवं सर्वांगीण विकास के लिए यह योजना शुरू की गई है। उनके आहार की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाती है। गतिविधियों के माध्यम से किया जाएगा। खिलाडिय़ों के समग्र और बहुमुखी विकास के लिए खेल विज्ञान और बायोमैकेनिक्स विधियों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महाराजा भूपिंदर सिंह खेल विश्वविद्यालय, पटियाला के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं; जिसके माध्यम से खिलाडिय़ों को उन्नत तकनीक के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि खेल के दौरान अगर खिलाड़ी घायल हो जाते हैं तो उनका बेहतर इलाज निजी अस्पतालों में कराया जायेगा। इसके अलावा सुपर 100 योजना के तहत खिलाडिय़ों को संपूर्ण खेल किट भी उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर खेल मंत्री द्वारा जिले के सुपर-100 खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर फिरोजपुर शहरी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर, फिरोजपुर ग्रामीण के विधायक रजनीश दहिया, गुरुहरसहाय के विधायक फौजा सिंह सरारी, जीरा के विधायक नरेश कटारिया, एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा, जिला योजना समिति के अध्यक्ष चांद सिंह गिल, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह थिंद, सचिव रेड क्रॉस अशोक बहल भी उपस्थित थे।